Uncategorized

वक्त

क्या वक्त है क्या दौर आया है
क्या वक्त है क्या दौर आया है
सांसे खरीदी बेची जा रही है
लाशें कंधों पर नहीं रस्सी से खींची जा रहे हैं

आज हर दरवाज़ा बंद है हर गली सूनी है
आज हर इंसान मुजरिम है हर कोई खूनी है

रहना बंद दरवाजों में बन गई है मजबूरी
चेहरा ढका है आधा और नियत पूरी
मन मैला हो चाहे पर हांथ धोना है जरूरी

जब से यह कुदरत इतनी बेरहमी हो गई है
दो पल का वक्त मिलता था जिन्हें किस्मत से
मुलाकात उनकी आज फुर्सत से हो गई है

आंखों से दिखता नहीं
रुकने से रुकता नहीं
यह वह मर्द है जो किसी दवा के आगे झुकता नहीं

यह बिन बुलाए मेहमान की तरह आता है
बाजूंओ की ताकत को नहीं
यह तेरे अंदर की ताकत को आज़माता है।

Author

info@thesoulpoetry.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नसीब

December 19, 2020