Uncategorized

याद

हम आज हैं कल नहीं
कल सिर्फ बातें रह जाएंगी

वो हमें यह कहकर याद करेंगे कि
बात बात पर हंसा करती थी
मुस्कुराने की आदत सी थी उसे
इसलिए हम सब के दिल में बसा करती थी ।

ठहराव तो था ही नहीं उसमें
हर वक्त कुछ ना कुछ कहती रहती थी
नदी सा स्वभाव था उसमें
हर वक्त बहती रहती थी ।

वह कहेंगे कि बड़ी नाजुक थी
ज़रा ज़रा सा दर्द उसे रुला दिया करता था
थोड़ा सा प्यार और दुलार ही
उसे सुकून की नींद सुला दिया करता था ।

छोटी-छोटी बातों में खुश हो जाती थी
खुशनुमा माहौल होता था जब भी वो आती थी
उसका जाना कुछ अजीब सा हो गया
जैसे हंसते-हंसते कोई बच्चा अचानक सो गया ।

साथ चलते-चलते न जाने किस तरफ मुड़ गई
पिंजरा तोड़ के वह खुले आसमान में उड़ गई ।

इंसान ना होती तो शायद परिंदा होती
उड़ने दिया होता अगर उसे
तो आज वो जिंदा होती ।


											

Author

info@thesoulpoetry.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *