पसंद नहीं
नाम लेते तो है पर कुछ देर के लिए
हमारा जिक्र शायद उन्हें पसंद नहीं ।
जवाब आता नहीं गर पूछ ले खै़रियत उनकी
शायद हमारी फिक्र उन्हें पसंद नहीं ।
मिलते तो है पर कुछ देर के लिए
हमसे मुलाकात शायद उन्हें पसंद नहीं
टकरा जाते हैं जिन लम्हों में हम ,
शायद उन्हें वह हालात पसंद नहीं ।
देखते तो है पर कुछ देर के लिए
शायद हमारा दीदार उन्हें पसंद नहीं
रूठते तो है कई बार वो हमसे
पर मान जाना एक बार उन्हें पसंद नहीं ।
शायराना अंदाज हमारा शायद उन्हें पसंद नहीं
मोहब्बत का आगाज़ शायद उन्हें पसंद नहीं ।
सोचा एक बार खुद को बदल कर देखें
बस एक बार उनकी पसंद बन कर देखें
पर खुद को बदलने का ख्याल हमें पसंद नहीं
हमारी पहचान पर उठे जो वो सवाल हमें पसंद नहीं।