Uncategorized

आदमी अक्सर छुप छुप कर है रोते

औरतों के दुख तो कभी ख़तम नहीं होते
आदमी अक्सर छुप छुप कर है रोते

वो बेटा था तो एक ही था
पती बन गया तो दो हिस्सो मे बट गया

रिश्ते निभाना उसे भी आता है
बस मां और पत्नी में किसी एक को चुन नहीं पाता है
सही गलत वो भी समझ जाता है
लेकिन क्या करें उसे तो लड़ना भी नहीं आता है

अपने जज़्बातों को छुपाता है
दुखी होता है पर किसी को नहीं बताता है
अपनी तकलीफ में अकेला रह जाता है
क्योंकि परेशानियों का चिट्ठा पहले से ही उसके हाथों पर रख दिया जाता है

अपनी कहते कहते रुक जाता है
दिन भर खट के वो भी थक जाता है
सुनता है सबकी अपनी कुछ नहीं बताता है
काम वो भी बहुत करता है लेकिन कभी नहीं जताता है

मुस्कुराहट के पीछे दर्द छुपाता है
बोलता कम ही है कहानियां नहीं सुनाता है
नखरे लाख हो बीवी के वह हंस के उठाता है
मां भी अगर रूठ जाए तो उसे बड़े प्यार से मनाता है

हर घर में अक्सर होती है टकरार
पत्नी का गुस्सा जायज़ हर बार
और पति का गुस्सा है घोर अत्याचार
दुनिया की दोगली सोच का बना है वो शिकार
उसे तो रोने का भी नहीं है अधिकार

वो अच्छा बेटा कैसे बन पाएगा
जब तक मां के सामने बीवी की फटकार नहीं लगाएगा
पति भी तो अच्छा तभी कहलाएगा
जब बीवी के लिए मां से लड़ जाएगा

वो कभी रातों में बेफिक्र नहीं सोते
आदमी अक्सर छुप-छुपकर है रोते ।

Author

info@thesoulpoetry.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *