मुझे कोशिश करने तो दो ।
यूं सजा कर मत रखो , मुझे सादगी मे ही रेहने दो
सीमा मत बांधो,अधरो को खुल कर केहने दो
खुद को आज़माना है,तुम मुझे गिरने तो दो
मुझे कोशिश करने तो दो ।
बेडियों से नही , मुझे प्यार की डोर से जुड़ने दो
सपनों की नही ,मुझे हकीकत की उड़ान उड़ने दो
जीना है मुझे, खुल कर सांस भरने तो दो
मुझे कोशिश करने तो दो ।
राह मुश्किल है, पर मुझे आगे बढ़ने दो
किस्से हैं कुछ मेरे , कुछ कहानियां भी गढ़ने दो
अंधेरों का सामना करना है, थोडा मुझे डरने तो दो
मुझे कोशिश करने तो दो ।
लोगों की नही, मुझे अब अपने दिल की सुनने दो
रेहना हो जहां ,वो दुनिया मुझे खुद ही चुनने दो
आसान नहीं मंजिल,ज़रा कांटों पर पांव धरने तो दो
मुझे कोशिश करने तो दो ।
एक ही है,ये जिंदगी जी भर कर जीने दो
जाम है जीत का , तो एक बार मुझे भी पीने दो
सपनों को निखारना है, तुम ख्वाबो को थोड़ा संवरने तो दो
मुझे कोशिश करने तो दो ।
दुनिया वाले कहते हैं कुछ, तो कहने दो
नहीं माननी है कोई शर्त, बस अब रहने दो
जीने नहीं दे सकते तो,तुम मुझे मरने तो दो
मुझे कोशिश करने तो दो ।